Ye Mere Deewanapan Hai I Sophia Abella

Thursday, October 29, 2015

Sophia Abella seeks concern of PMO over LGBT issue in India

पीएम नरेंद्र मोदी को इस ट्रांसजेंडर का खुला संदेश…


नई दिल्ली, टीम डिजिटल :  यूएस में एलजीबीटी को मान्यता मिल गई। यूएस कोर्ट के इस आदेश के बाद वहां बसे इस संप्रदाय के लोग पूरे अधिकार के साथ अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। लेकिन भारत में आज भी इस संप्रदाय को लोग प्यार तो करते हैं लेकिन उसे जता नहीं सकते क्योंकि उन्हें यहां गलत समझा जाएगा। उनके प्यार को एक पाप की नजर से देखा जाता है। भारत में इस संप्रदाय को लोगों को न केवल प्यार करने की बल्कि सर उठाकर जीने का भी हक नहीं है। उन्हें हर अधिकार से वंचित रखा जाता है। विदेश में बसी भारतीय मूल की एक ट्रांसजेंडर सोफिया अबेला ने अपना दर्द बयां किया है।


No comments:

Post a Comment